छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा लगा सकती है शिवराज पर दांव

मोदी लहर के बाद भी बीते दो लोकसभा चुनाव में भाजपा कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को ढहाने में असफल रही है, लेकिन इस बार भाजपा संगठन ने इसेक फतह करने की पूरी तैयारी कर ली है। माना जा रहा है कि इस बार चुनाव में इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर दांव लगा सकती है।
एक बार ही भाजपा जीती
छिंदवाड़ा सीट पर 1952 से कांग्रेस जीतती आ रही है। 72 सालों में बीजेपी महज एक बार यहां से जीत सकी है। तब उप चुनाव में सुंदरलाल पटवा ने कमलनाथ को हराया था और सुंदरलाल पटवा महज एक साल के लिए सांसद रह सके थेे, शेष समय कांग्रेस का ही कब्जा रहा। वर्तमान में पूर्व सीएम कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ यहां से सांसद हैं, वहीं इस सीट पर कमलनाथ, उनकी पत्नी अलकानाथ भी सांसद रह चुके हैं। पहले चुनाव में कांग्रेस के रायचंद भाई शाह विजयी हुए। 1980, 1984, 1989, 1991 और 1996 में कमलनाथ सांसद रहे। 1997 में छिंदवाड़ा से कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ बनीं। साल 1998 में बीजेपी के सुंदरलाल पटवा और 1998 में कमलनाथ दोबारा चुनाव जीते। साल 2004, 2009 और 2014 में कमलनाथ छिंदवाड़ा से सांसद बने। साल 2019 लोकसभा चुनाव में कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ यहां से सांसद चुने गए हैं।
Files
What's Your Reaction?






