चिचौली में सीएम डॉ. मोहन का किया गया स्वागत यादव महासभा ने मुख्यमंत्री को भेंट किया बैलगाड़ी स्मारक

बैतूल।
चिचोली विकासखंड के ग्राम मलाजपुर तह.चिचोली में पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने भव्य स्वागत किया। जिला अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में यादव समाज ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को किसान स्मृति चिन्ह बैलगाड़ी भेंट की। समाजजनों ने मुख्यमंत्री से सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सबसे पहले मलाजपुर स्थित संत गुरूसाहब बाबा की समाधि स्थल पहुंचे। वहां उन्होंने बाबा की समाधि स्थल पर पूजा पाठ कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद यादव महासभा के पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपस्थित यादव महासभा के वरिष्ठ नेता डॉ. तुलसीराम यादव, दीपक यादव, जिला पंचायत सदस्य पति हरि यादव, ओमप्रकाश यादव उपस्थित रहे। इस अवसर पर यादव महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल में किसानों और समाज के लिए किए प्रयासों के लिए श्रेय दिया।
मुख्यमंत्री के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की सराहना की और उनके नेतृत्व में प्रदेश में किसानों के हित में की गई योजनाओं की प्रशंसा की। यादव महासभा के पदाधिकारियों ने उन्हें उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें विशेष सम्मान दिया।
Files
What's Your Reaction?






