लायन्स क्लब खंडवा का आयोजन , टी शर्ट-जींस पेंट, शूज मोजे व खाद्य सामग्री दी

अनमोल संदेश, खंडवा
लायन्स क्लब खण्डवा ने नववर्ष गुड़ी पड़वा ,चेटीचण्ड, ईद के अवसर पर निमाड़ अंचल नेत्रहीन संघ में भजन संध्या का आयोजन किया व सभी दृष्टि बाधित सदस्यों को जरूरती सामग्री का वितरण किया। नारायण बाहेती ने बताया कि अध्यक्ष राजीव मालवीय, सचिव घनश्याम वाधवा, कोषाध्यक्ष मधुबाला शेलार, रीजन चेयरमेन राजीव शर्मा, लियो क्लब अध्यक्ष अर्पित बाहेती, सचिव अभिषु शर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित परिहार उपाध्यक्ष शिवम जायसवाल के मार्गदर्शन में आयोजित भजन संध्या व जरूरती सामग्री वितरण कार्यक्रम में नेत्रहीन संघ के सचिव नंदराम अवचे व दृष्टि बाधित बालको ने शानदार भजनों की प्रस्तुति दी। स्वागत उद्बोधन देते हुए अध्यक्ष राजीव मालवीय ने कहा नव वर्ष व त्योहारों पर सभी नए-नए वस्त्र पहनकर खुशियां मनाते है।अत: लायन्स क्लब खंडवा व लियो क्लब द्वारा अशोक नवाणी, देवेंद्र बंसल, विनोद उधलानी व क्लब के सहयोग से सभी को टी शर्ट,जीन्स पेंट, खाद्य सामग्री व ग्रीष्मऋतु से बचाव के लिए शूज मोजे व केप दी गई। सामग्री पाकर बालको के चेहरों की खुशी ने मन को प्रफुल्लित कर दिया। नेत्रहीन संघ सचिव नंदराम अवचे ने कहाकि लायन्स क्लब खण्डवा का हमेशा सराहनीय सहयोग मिलता है ।जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय व कम होगी।कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ काजल हिन्दुजा व डॉ दिलीप हिन्दुजा ने कहाकि में आश्रम के बालको की दंत चिकित्सा नि:शुल्क करेंगे। अशोक नवाणी ने कहाकि सभी को हमेशा चरण पादुका दूंगा ताकि कोई नंगे पैर नहीं चले। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नारायण बाहेती व घनश्याम वाधवा ने कहाकि लायन्स क्लब खण्डवा विभिन्न अवसरों पर आकर दृष्टि बाधित बालको के पास आकर उनकी समस्याओं को हल करता है।इससे आत्मसंतुष्टि प्रदान होती है। दृष्टि बाधित बालको के भजन हेतु उपकरणों व उनके रिपेयरिंग की आवश्यकता होगी उसे लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा पूर्ति की जावेगी। इस अवसर पर गांधी प्रसाद गदले,सुशीला गदले,हेमा बाहेती,पवन लाड़ लियो मयूर शेलार, प्रियंका शेलार आदि उपस्थित रहे। मधुबाला शेलार ने सभी का आभार माना।