बीजपी ने प्रेसवार्ता में जारी किया आरोप पत्र

बीजपी ने प्रेसवार्ता में जारी किया आरोप पत्र

सारंगढ में बीजेपी जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष जालान आईटी सेल जिला प्रभारी अरविंद हरिप्रिया अजा मोर्चा के जिला महामंत्री वेदराम जांगडे प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे नगर मण्डल अध्यक्ष मनोज जायसवाल मीडिया प्रभारी मयूरेश केशरवानी व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में भाजपा ने प्रदेश स्तरीय आरोप पत्र के बारे बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने घोषणा पत्र मे गंगाजल की कसम खाकर शराबबंदी करने का वादा करने के बाद भी अब तक शराबबंदी की कोई पहल नहीं किया है जबकि हजारों करोड़ का शराब घोटाला जरूर कर दिया है वहीं चुनाव के नजदीक आते ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता का दुस्वप्न दिखाया है जिसके नियम इतने पेचीदा हैं कि कई बेरोजगार इसकी पात्रता में नहीं आ पा रहे हैं।वहीं छत्तीसगढ़ की सडकों का बूरा हाल है और केवल प्रधानमंत्री सडक का निर्माण ही ठीक से हो रहा है। प्रदेश में नक्सलियों को ना सिर्फ बढ़ावा दिया, बल्कि उनका इस्तेमाल कर भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाई ।राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन और के टी एस तुलसी जैसे बाहरी लोगों को बनाया छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद, किया छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान का अपमान।भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में घूम-घूम कर मुख्यमंत्री ने 1.28 लाख करोड़ के झूठे वादे किये और अधिकतर काम नहीं हुआ।बिजली बिल हाफ करने का किया था वादा पर असल मे कांग्रेस ने वीसीए शुल्क बढ़ाकर बिजली का बिल किया दोगुना बिजली सरप्लस राज्य में किया अंधेरा,संपत्ति कर आधा करने का वादा तोड़, कच्चे घरों से भी वसूलि कर,हर घर शुद्ध जल देने का वादा किया, लेकिन लगभगआधे घरों में आज तक शुद्ध पेय जल नहीं पहुंचा |ठप हुई राज्य की शिक्षा व्यवस्था, प्रदेश में एक लाख से. अधिक शिक्षकों के पद खाली, बच्चे विरोध प्रदर्शन और सीएम निवास घेराव करने को मजबूर।मुफ्त सार्वजनिक परिवहन का वादा तोड़ाछात्र-छात्राओं को अधर में छोड़ा कई बार घोषणा की. पर कभी क्रियान्वयन नहीं किया। वेतन वृद्धि, क्रमोन्नति और नियमितीकरण का वादा तोड़ हजारों शिक्षकों को छला।अपने भ्रष्टाचार के खेल में व्यस्त कांग्रेस सरकार, प्रदेश  के असल खिलाड़ियों से किये वादे भूल गई और प्रदेश को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ी आज नौकरी के लिए तरस रहे हो इस निर्दयी सरकार के शासन में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में हुई 39,267 गोदें सूनी, राज्य की आंगनवाड़ियों में 7,000 से अधिक रिक्त पद न भरकर बच्चों की सेहत से किया खिलवाड़, नियमितीकरण का वादा तोड़, 145 से अधिक  कर्मचारी संगठनों को हड़ताल पर जाने को मजबूर किया।22,000 स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनकी  रोज़ी-रोटी, उनका काम, छीन कर प्राइवेट कंपनी को दे दिया।

सारंगढ में रेल लाइन के बारे में प्रश्न करने पर भाजपाईयों ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार जुमलेबाज नहीं है और पूर्व स्वीकृत रेल लाईन को बजट में रखा जा रहा है तथा भू अर्जन के लिए टोकन एमाऊंट जारी किया जा चूका है परन्तु राज्य सरकार द्वारा जानबूझकर इसमें रूचि नहीं लेने के कारण इसके भू अर्जन का काम अब तक शुरू नहीं होने के कारण यह रेल लाइन अटका पडा है।इसी प्रकार जजर्र सडकों के बारे में पूछे जाने पर भाजपाईयों ने इसको राज्य सरकार की लापरवाही बताया है।

Files