प्रियंका की सभा पर बीजेपी हमलावर,लगाए गंभीर आरोप...

कांग्रेस महासचिव
प्रियंका गांधी लगातार चौथी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं...आज वह कांकेर में नगरीय
निकाय और पंचायतीराज सम्मेलन में शिरकत करेंगी...उनके इस दौरे पर सियासत भी तेज हो
गई है...बीजेपी नेता श्रीचंद सुंदरानी ने तंज कसते हुए कहा कि पौने 5 साल सरकार हाथ
पर हाथ धरे बैठी रही...आखिरी 2 महीने में घोषणाएं कर रहे हैं यह खोखली साबित
होंगी...अगर सीएम विकास कार्यों के प्रति गंभीर होते तो यहां विकास
होता...छत्तीसगढ़ को 2003 से पहले की स्थिति में ला दिया गया...वहीं
प्रियंका गांधी की सभा को लेकर श्रीचंद सुंदरानी ने कहा प्रियंका गांधी
का दौरा हवा हवाई है...प्रियंका गांधी हो, खरगे हो, या राहुल गांधी...सरकारी तंत्र का प्रयोग कर
भीड़ इकट्ठी की जा रही है...1 लाख की भीड़ का दावा करते हैं, 5 हजार लोगों को भी
इकठ्ठा नहीं कर पाते....इस पर कांग्रेस सरकार में मंत्री अमरजीत भगत का पलटवार
सामने आया है...उन्होने कहा बीजेपी के बयान राजनीति से प्रेरित है...केवल मानसिक अवसाद
का परिचायक है,कांग्रेस की हर
सभा में भीड़ आ रही है,मुख्यमंत्री ने
सौगात का पिटारा खोला है,मुख्यमंत्री बनते
हो कर्ज माफी भी की गई,प्रदेश में
किसानों के धान खरीदी का मामला हो, बारदाने का मामला हो, केंद्रीय पूल में
चावल जमा करने का मामला हो, बीजेपी ने ना बयान दिया, ना ज्ञापन दिया
और ना खड़े हुए, केवल घड़ियाली
आंसू बहाए...जो दिया है कांग्रेस ने दिया है और मुझे इस बात का फर्क है....लेकिन किसने दिया और
किसने क्या किया ये तो आने वाले समय में चुनावी नतीजे ही बताएंगे....
Files
What's Your Reaction?






