दोनों एफओबी को रेलवे स्टेशन के बाहर तक बढ़ाया जाए, रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में अनेक मुद्दों पर चर्चा

अनमोल संदेश, संत हिरदाराम नगर अमृत भारत स्टेशन योजना मे संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्टेशन की सूरत बदल रही है। 21 करोड़ रूपये की की लागत से चल रहे विकास कार्यों की शुरूआत 6 अगस्त 2023 से हुई थी।शनिवार को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में सदस्यों ने निर्माणाधीन दो एफओबी को स्टेशन के बाहर तक बढ़ाए जाने की मांग उठाई , ताकि स्टेशन के एक तरह से दूसरी तरफ जाने वाले राहगीरों को परेशानी न हो। स्टेशन अधीक्षक एमए अंसारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्य एवं पार्षद अशोक मारण, सुरेश जसवानी, शिक्षाविद आनंद सबधाणी,पश्चिम-मध्य रेल मण्डल भोपाल के इंजीनियरिंग विभाग के सीनियर इंजीनियर मनोज कुमार, इलेक्ट्रीकल्स विभाग से सीनियर इंजीनियर एमएच परवेज एवं आरपीएफ से उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार गर्जर उपस्थित हुए।
कवर्ड होगा पूरा स्टेशन बैठक में निर्माण कार्य से जुड़े सीनियर इंजीनियर मनोज कुमार ने बताया कि अमृत भारत योजना के अन्तर्गत स्टेशन का समुचित विकास किया जा रहा है। पूरा स्टेशन कर्वड होगा, सेकण्ड एंट्री बावत उन्होंने बताया कि इसका भी विकास किया जा रहा है इसकी मुख्य सडक़ निर्माण कर दिया गया है, और आने वाले समय में अन्य कार्य भी किए जाएंगे। स्टेशन के बाहर सडक़ का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। स्टेशन के भीतर के काम भी जल्द से जल्द पूरे करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे राजधानी का सुंदर स्टेशन बनाने की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
सदस्यों ने दिए सुझाव बैठक में रेलवे सलाहकार समिति में सदस्यों ने भोपाल इंदौर मुख्य मार्ग से स्टेशन के प्रवेश रोड के सीमेंट कांक्रीट अथवा डामरीकरण के लिए नगर निगम कमिश्नर को पत्र लिखने, स्टेशन के समीप जहां पुलिस क्वाटर बने हैं, ओर जर्जर हो चुके हैं, उसे वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने, स्टेशन से लेकर धोबीघाट नर्मदा स्वीट तक सडक़ निर्माण जो नगर निगम की तरह से स्वीकृत हो चुका है, वह काम जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए भी रेलवे की तरफ से नगर निगम को पत्र लिखने का सुझाव दिया। इसी तरह डा. बालानी क्लीनिक के सामने स्टेशन जाने वाले मार्ग हेतु संकेत बोर्ड लगाने का भी सुझाव दिया, ताकि भोपाल से स्टेशन आने वाले यात्रियों को आसानी हो।
Files
What's Your Reaction?






