सीएम कल करेंगे खेल विभाग की Parth योजना और MPYP- मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान शुभारंभ

Jan 7, 2025 - 18:30
 0  1
सीएम कल करेंगे खेल विभाग की Parth योजना और MPYP- मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान शुभारंभ

भोपाल : 8 जनवरी को खेल एवं युवा कल्याण की पार्थ  योजना का शुभारंभ होगा. ये जानकारी खेल एव युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने दी.उन्होंने बतया की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  PARTH योजना- Police Army Recruitment Training & Hunar का शुभारंभ करेंगे.योजनान्तर्गत प्रदेश के युवाओं को भारतीय सेना, पुलिस, पैरा मिलिट्री आदि में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भर्ती पूर्व प्रशिक्षण दिया जायेगा.खेल मंत्री ने बतया की खेल विभाग की संभाग स्तरीय अधोसंरचना में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा .टीटी नगर स्टेडियम में राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर योजना का शुभारंभ होगा.मंत्री सारंग ने राज्य स्तरीय युवा-उत्सव और  युवक कल्याण अंतर्गत विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों और  नवाचारों की जानकारी दीसारंग ने कहा की सशक्त और समृद्ध युवाओं द्वारा समाज को प्रेरित करने के उद्देश्य से युवा प्रेरक अभियान के माध्यम से मंच मिलेगा। 

प्रदेश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन  विकसित भारत 2047 से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलॉग में मध्यप्रदेश युवा सहभागिता में देश का अग्रणी राज्य है मंत्री ने कहा की प्रदेश के युवाओं में जागरूकता, सेवा भाव और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का विकास करना हमारा लक्ष्य है युवा कल्याण हमारी प्राथमिकता है युवाओं को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना हमारा उद्देश्य. सारंग ने बतया की मप्र से राज्यस्तरीय युवा उत्सव में चयनित 45 युवा सांस्कृतिक और विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग के तहत 45 युवा नई दिल्ली में होंगे राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होंगे 11-12 जनवरी पीएम मोदी के सामने विकसित भारत 2047 के लिये आपने विचार साझा करेंगे। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow