करीब 100 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा का आरोपी बीजेपी नेता गिरफ्तार

अंबिकापुर के बतौली क्षेत्र में जमीन
फर्जीवाड़ा के मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है...आरोपी खाद्य मंत्री
अमरजीत भगत के करीबी माने जाते हैं...मामले में अभी तक 6 आरोपियों की
गिरफ्तारी की गई है...अभी कई नामजद आरोपी फरार हैं...
दरअसल बतौली जनपद क्षेत्र के भटको, करदना व आस-पास के गांव में
नियम विरुद्ध तरीके से शासकीय जमीन का पट्टा बना दिए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने
ही की थी...शिकायत की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई गई
थी...जांच के बाद दो अलग-अलग मानले में एफआइआर पंजीकृत किए गए थे। इस मामले में
पुलिस ने पूर्व में ग्राम भटको निवासी सुंदर, शुभग तथा जगमोहन यादव सहित एक
अन्य को गिरफ्तार कर लिया था...