पी रहा था शराब, फिर विवाद और हत्या

भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुम्हारी स्थित चौरहा गांव में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी...दरअसल पुरा मामला कुम्हारी के पास स्थित रामपुर चौरहा गांव का है...जहां 27 साल के कमल खुटे अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था...इसी बीच कमल का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया...विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने धारदार हथियार से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया...जिसके बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कमल कबाड़ी का काम करता था और कल ही वह बेटी का पिता बना था। इधर हत्या के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई...जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची कुम्हारी थाने की पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया तो वही तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है...