बीयू : दो वर्ष पुराने बताए जा रहे अग्निमशन यंत्र भौतिकी विभाग में एसी का कंप्रेसर फटने से लगी आग

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के भौतिकी विभाग में शुक्रक्रवार को आग लग गई। एसी के कम्प्रेसर में स्पार्किंग के कारण ब्लास्ट हुआ, जिस कारण सीलिंग में आग लग गई। उस दौरान विभागाध्यक्ष बैठी थीं, जैसे ही ब्लास्ट हुआ विभागाध्यक्ष बाहर चली गईं। आग की जानकारी मिलने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी ने विभाग का दौरा भी नहीं किया। इसमें आग लगने का कारण विभाग का कंप्यूटर सहित जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए। विवि प्रशासन ने ना ही पुलिस और ना ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग में जो अग्निशमन यंत्र लगे हैं वह भी दो वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं।
Files
What's Your Reaction?






