भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस का मामला

राजधानी भोपाल में रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस कर वीडियो बनाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक संदेही युवक को पकड़ा है और उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से ही भोपाल के लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है।
सांसद ने पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
रानी कमलापति के सम्मान को ठेस पहुंचाते इस वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई और नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि भोपाल में राजा भोज और रानी कमलापति का गौरवशाली इतिहास रहा है। यह कृत्य पूरे समाज और राष्ट्र का अपमान है, उनकी प्रतिमा के सामने इस तरह की हरकत को बिल्कुल भी नजरअंदाज और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कमिश्नर के कार्यलय पहुंचे, उन्होंने कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ एनएसए लगाने की मांग की, ताकि आगे चलकर दोबारा ऐसी घटना को अंजाम न दिया जाए।
वहीं, कमिश्नर का कहना है कि संहेदी युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, यह वीडियो उसके द्वारा बनाया गया है या नहीं इस बात की जांच चल रही है। जांच पूरी होने तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि युवक इस मामले से इंकार कर रहा है, लेकिन जल्द ही तकनीकी सहायता से युवक की सही पहचान की जाएगी। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि संदेही युवक 23 वीं बटालियन में पदस्थ पुलिस जवान है, हालाँकि पुलिस इसकी भी जाँच कर रही है।
Files
What's Your Reaction?






