झुग्गी के बाहर बैठे युवक को एसयूवी ने रौंदा, मौत पुलिस ने दर्ज किया केस

May 14, 2024 - 12:08
 0  1
झुग्गी के बाहर बैठे युवक को एसयूवी ने रौंदा, मौत पुलिस ने दर्ज किया केस

अनमोल संदेश, भोपाल

एमपी नगर इलाके में स्थित राजीव नगर झुग्गी के बाहर बैठे युवक को एसयूवी ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय में कार में सवार लोग शराब के नशे में घुत थे।

पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक राजीव नगर निवासी संजय पुत्र फूल सिंह मन्नोरी (23) मजदूरी करता था। बीती रात करीब एक बजे संजय अपनी झुग्गी के बाहर बैठा हुआ था। तभी तेज रफ्तार एसयूवी कार ने युवक को रौंद दिया। हादसे में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के समय कार में अभिषेक, एसास और इंकार सवार थे। हादसे में अभिषेक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के समय कार में तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। अब कार कौन चला रहा था, इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। आज पीएम कराने के बाद मृतक का शव उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने कार में सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। 

पुलिस अब शराब का नशा उतरने के बाद दोनों युवकों से पूछताछ कर उनके बयान दर्ज करेगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow