कांग्रेस नेता व उपसरपंच के खिलाफ सिंहपुर थाना में मुकदमा हुआ दर्ज, फेसबुक पर प्रधानमंत्री के खिलाफ की थी आपत्तिजनक पोस्ट

अनमोल संदेश, शहडोल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस नेता यादवेंद्र पांडे के फेसबुक पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिंहपुर के समाजसेवी अमरेंद्र तिवारी, दीपेश तिवारी, शिवनारायण द्विवेदी, प्रकाश तिवारी द्वारा सिंहपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लिखित आवेदन में समाज सेवी अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि यादवेंद्र पांडे कांग्रेस नेता जो कि सजायाफ्ता है, इनके द्वारा प्रधानमंत्री के विषय में आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। उन्होंने बताया कि यादवेंद्र पांडे के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अफवाहें फैलाई जा रही हैं। धार्मिक भावना को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। इस पोस्ट के कारण सिंहपुर थाना क्षेत्र के पूरा हिंदू समाज दुखी हुआ है। थाने में शिकायत की सूचना हस्ताक्षर के द्वारा सिंहपुर थाने में समाजसेवी अमरेंद्र तिवारी, दीपेश तिवारी, शिवनारायण द्विवेदी, प्रकाश तिवारी के द्वारा सौंपा गया है, जिसको सज्ञान में लेते हुए सिंहपुर थाना के टी आई रामायण प्रसाद रावत के द्वारा जांच टीम गठित कर दी गई है। सिंहपुर क्षेत्र के हिन्दू संगठन के युवाओं ने बताया कि सिंहपुर के कांग्रेस नेता यादवेन्द्र पांडे के द्वारा लगातार कई वर्षों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारियों के विरुद्ध हमेशा आपत्तिजनक पोस्ट किया जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं जिले के पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन से प्रमुख तौर पर मांग कि है की पांडे के ऊपर दंडात्मक कार्यवाही की जा
Files
What's Your Reaction?






