रात में ढाबे पर किया डिनर सुबह रास्ते में चखा महुआ

अनमोल संदेश, उमरिया
सोमवार को उमरिया में राहुल गांधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद के रूप में यहां पहुंचे। रास्ते में महुआ बीन रही महिलाओं को देखकर वाहन रुकवाकर नीचे उतरा। राहुल का काफिला उमरिया पहुंचने के बाद जब हवाई पट्टी की तरफ बढ़ रहा था ठीक उसी समय वन विकास निगम डिपो के नजदीक मुक्तिधाम में महुआ बीन रही महिलाओं को देख गाड़ी रूकवा ली। महुआ बीन रही महिलाओं के बीच पहुंचे। सिंगल टोला की महिलाओं से राहुल ने महुआ बीनने व बाजार में बेचने की प्रोसेस पूछा और कहा कि महुए के फूल को ऐसे बीनना आसान नहीं है। वे एक बड़ा और मेहनत का काम कर रहीं हैं, धन्य हैं वे जो सूर्योदय के भी पहले अपने काम में जुट जाती हैं। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं पर भी चर्चा की। इसके बाद राहुल गांधी ने उनकी एक छोटी टोकरी ली और खुद भी कुछ महुए के फूल बीने। उन्होंने एक दो फूलों को मुंह में रखकर उनका स्वाद भी जाना। इसके बाद उन्होंने महिलाओं के साथ फोटो खिंचवाए और फिर उनका अभिवादन करके हवाई पट्टी की तरफ रवाना हो गए।
हवाई पट्टी पर चर्चा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी मंगलवार की सुबह शहडोल से सड़क मार्ग से चलकर उमरिया पंहुचे थे और जब वे हवाई पट्टी पहुंचे तब तक उनका एयर क्राप्ट यहां नहीं पहुंचा। उन्होंने हवाई पट्टी पर बाहर खड़े होकर ही कांग्रेस नेताओं के साथ काफी देर तक चर्चा की। कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एमपी की 29 सीटों में भाजपा से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप वाला बताने पर जीतू पटवारी ने कहा कि पूरे देश का भ्रमण करने और आम जनता की बात सुनने के बाद यह घोषणा पत्र तैयार किया गया है। इस दौरान उनके साथ नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, कुणाल चौधरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय सिंह पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी त्रिभुवन प्रताप सिंह कई अन्य नेता मौजूद रहे। इसके बाद राहुल गांधी उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे हैं जहां से निजी विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
Files
What's Your Reaction?






