CG में चुनाव से पहले बड़ी प्रशासनिक सर्जरी
छत्तीसगढ़
में विधानसभा चुनाव नजदीक है...ऐसे में चुनाव से पहले प्रशासनिक सर्जरी का दौर
जारी है...सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 23 अफसरों
का तबादला आदेश जारी किया है...जिसमें रायपुर RTO की
जिम्मेदारी सम्भालने वाले शैलाभ साहू को दुर्ग की जिम्मेदारी दी गई है...मुकेश
कोठारी डिप्टी कलेक्टर रायपुर बनाए गए हैं...इसी तरह वीरन्द्र सिंह को राजनांदगांव
RTO की जिम्मेदारी दी गई है...अनुभव शर्मा को बिलासपुर और
भूपेन्द्र कुमार गावरे को बलौदा बाजार-भाटापारा का RTO बनाया
गया है।
Files
What's Your Reaction?






