मध्यप्रदेश के किसानों के लिऐ बड़ी समस्या आ गई देश में चाईनीज लहसुन के कारण किसानों को लाभ नही हो पा रहा ,

Dec 23, 2023 - 10:47
 0  1
मध्यप्रदेश के किसानों के लिऐ बड़ी समस्या आ गई देश में चाईनीज लहसुन के कारण किसानों को लाभ नही हो पा रहा ,

मध्यप्रदेश के किसानों के सामने एक अजीब समस्या खड़ी हो गई है. मध्यप्रदेश के किसानों के सामने चाइनीज लहसुन ने एक बड़ी दिक्कत खड़ी कर दी है. लहसुन पैदा करने वाले मध्यप्रदेश के किसानों को सही भाव नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि चाइना से आने वाला लहसुन अवैध तरीके से मध्यप्रदेश में आ रहा है और कम रेट में बिक्री हो जाने से स्थानीय किसानों को उनकी अपनी लहसुन की फसल का लाभ नहीं मिल पा रहा है.



किसानों से एमपी तक ने जब बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले 3 सालो में अब जाकर भाव बड़े है लेकिन ये भी कुछ दिनों में कम हो जाएंगे. जिस भाव में लहसुन यहाँ बिकती है उससे कही ज्यादा व्यापारी कमाता है और लोगो को लगता है कि किसान भाव ज्यादा ले रहा है. थोड़े दिन बाद ये भाव भी कम हो जाएंगे. वही 3 से 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव अच्छी लहसुन का मिलेगा.



कुछ किसानों का कहना है कि सरकार को चाइना से आ रही लहसुन को तुरंत बंद करना चाहिए. चोरी छुपे नेपाल के रास्ते ये लहसुन भारत आ रही है. चाइना की लहसुन के साथ कोरोना संक्रमण भी फैलने की उम्मीद ज्यादा है. अमेरिका ने भी चाइना से लहसुन का काम बंद कर दिया है तो ऐसे में भारत सरकार को भी चाइनीज लहसुन को यहां आने से रोकना चाहिए. इसके कारण सबसे बड़ा नुकसान मध्यप्रदेश के किसानों को उठाना पड़ रहा है.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow