पौधारोपण के नाम पर वन विभाग ने कर दिया लाखों का घोटाला, जेबों में भर गई हरियाली धरा रही खाली

Apr 30, 2024 - 11:33
 0  1
पौधारोपण के नाम पर वन विभाग ने कर दिया लाखों का घोटाला, जेबों में भर गई हरियाली  धरा रही खाली

अनमोल संदेश, सिरोंज

वन विभाग की उदासीनता से अब ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया का नारा दिवास्वप्न बन गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन विभाग द्वारा पौध रोपण की रस्म निभाई जाती है। नतीजा पौधे वृक्ष बनने से पहले ही सूख जाते हैं। 

वर्ष 20,21 में वन विभाग की ओर से बन परिक्षेत्र मुगलसराय बीट भूखरी को हरा भरा बनाने के लिए तकरीबन एक लाख पौधे रोपने का दावा किया गया, इनमें तकरीबन 50 हजार पौधे पनपने का भी दावा किया गया। वास्तविकता धरातल पर देखा जाये तो अधिकांश पौधे कागजों में ही रोप दिए गये। इसके साथ ही वन विभाग की लापरवाही ने सुखा दिए अथवा पशुओं की खुराक बन गये।

वन विभाग का कारनामा कागजों में कर दिया पौधारोपण

क्षेत्र का पर्यावरण भला क्यों न बिगड़े, जमीन के बजाय कागज में पौधरोपण जो किया गया है। तीन साल पहले एनपीव्ही योजना के अंतर्गत वीट भूखरी कक्ष  क्रमांक पी 533 वन परिक्षेत्र में एक-दो नहीं, बल्कि एक लाख पौधे रोपने का दावा किया गया। वर्तमान में यहां सिर्फ केवल खाली बिना पौधों के गड्ढे ही हैं। क्षेत्र हराभरा नहीं बल्कि कूड़े से पटा है। पौधे रोपने के अभियान का यह 'सचÓ वर्ष 2020-21 में 100 हेक्टेयर में एक लाख पौधे रोपे जाने के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है।


तीन वर्षों से पौधों का इंतजार

पौधारोपण की जमीनी हकीकत जानने के लिए हमारे टीम ने वन परिक्षेत्र मुगलसराय बीट भूखरी पहुंच कर पड़ताल की तो चौंका देने वाले मामले का खुलासा हुआ आसपास के रहवासियों ने बताया कि मशीन से गड्ढे खोदे गए थे लेकिन आज दिन तक उन गड्डों में पौधे नहीं लगाए गए विभाग जिस 100 हेक्टेयर में पौधारोपण का दावा कर रहा है इस परिक्षेत्र में एक दो नहीं सैकड़ो खाली गड्ढे देखे जा सकते हैं जहां 3 वर्ष बाद भी इन गड्डों में पौधे नहीं रोपै गए मुगलसराय निवासी हसीन खान ने बताया कि एक लाख पौधे लगाना था लेकिन विभाग द्वारा मशीन से गड्ढे खुदवा कर लगभग 10 से 20 हजार पौधे लगाए गए थे बाकी पूरे गड्ढे  आज भी खाली है जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा कागजों में खाना पूर्ति की जांच की जाए।

कर पौधारोपण कर दिया वक्त मामले की जांच होनी चाहिए जिससे पौधारोपण के नाम पर हुए घोटाले का खुलासा हो सके


संबंधित मामले में प्रतिवेदन भेज कर मामले की जांच करने के लिए वन विभाग को निर्देशित करूंगा जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी

्र-बुद्धेश कुमार वैद्य, कलेक्टर विदिशा

\हमारे द्वारा जितने भी पौधारोपण स्थल है सभी की जांच की जाएगी इस मामले को हम प्राथमिकता से दिखावाते हैं जो भी जांच में दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे 

-ओमकार मार्सकोले डीएफओ विदिशा


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow