पड़ताल शुरू सुबह महुआ बीनने के लिए गए लोगों ने दी पुलिस को सूचना, बाघ का रेस्क्यू किया वहां क्षत-विक्षत शव मिला

अनमोल संदेश, शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव में लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति का सोमवार को जंगल में क्षत-विक्षत शव मिलने से गांव मे सनसनी फैल गई। सोमवार सुबह महुआ बिनने गए लोगों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। थाना प्रभारी ने बताया कि जो लाश मिली है, वह लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश लग रही है। शव के गले में गंभीर चोट के निशान हैं।
शरीर के कई अन्य अंगों में चोट के काफी निशान हैं। उस पर किसी जंगली जानवर के हमले का अंदेशा है। हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। बोचरो गांव में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। बीते दिनो टाइगर रिजर्व की टीम ने तीन हाथियों की मदद से एक आदमखोर बाघ को रेस्क्यू किया था। उक्त क्षेत्र में काफी समय से इस आदमखोर बाघ का मुवमेंट बना हुआ था। वह कई लोगों को भी अपना शिकार बना चुका था।
वन विभाग व पुलिस को लगातार सूचना देने के बाद भी इस बाघ को पकडऩे के लिए कोई सार्थक कदम नही उठाया गया तो लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया दिया था। काफी समझाइश के बाद लोगों ने इस शर्त पर मतदान किया था कि चुनाव के बाद इस आदमखोर बाघ को पकडऩे के लिए वन अमला आएगा। बाघ का रेस्क्यु करने बीते दिवस वन विभाग की टीम यहां पहुंची थी। बाघ का विचरण गांव मे होता रहता है जिसके कारण ग्राम वासी दहशत में रहते है और कई बार गांव मे अप्रिय घटना भी घटित हो चुका है जिसके लिये ग्राम पंचायत बोचरो के ग्राम वासियो द्वारा शासन प्रशासन से बाघ से सुरक्षा के लिये बाउंड्रीबाल निर्माण कराये जाने की मांग की।
Files
What's Your Reaction?






