कम दूध दे रही गाय,तो थाने पहुंचा मंदिरा का महंत

Aug 24, 2023 - 07:21
 0  1
कम दूध दे रही गाय,तो थाने पहुंचा मंदिरा का महंत

छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है...बूढ़ा तालाब के पास स्थित हनुमान मंदिर के महंत राजेश शर्मा का आरोप है कि व्यापारी ने उससे ज्यादा दूध देने वाली गाय का पैसा लिया और कम दूध देने वाली बीमार गाय बेच दिया... जब उसने व्यापारी से शिकायत की तो वो अब टालमटोल कर रहा हैराजेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत देते हुए कहा कि बीते महीने एक भक्त ने सरोना के पशु विक्रेता प्रेम कुमार से 46 हजार रुपये में गाय खरीद कर मंदिर को दान में दी...प्रेम कुमार ने गाय को बेचते हुए कहा था कि ये बहुत स्वस्थ पशु है...हर दिन 5 किलो दूध देगी। हमने गाय को मंदिर के गौशाला में बांध दिया...उसकी सेवा की... तभी गौशाला के रखवालों ने बताया कि गाय के शरीर में सूजन है...इसके अलावा वो दिन में सिर्फ डेढ़ लीटर ही दूध दे रही हैं...डॉक्टरो को बुलाने के बाद भी समाधान नहीं हो पाया...महंत राजेश शर्मा ने कोतवाली थाने में शिकायत की है...जिसके बाद उसे उम्मीद है कि गाय के बदले 5 किलो दूध देने वाली गाय दी जाए..

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow