निगम आयुक्त ने किया बॉयो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण, कचरे के निष्पादन की धीमी गति पर ग्रीन रिसोर्स कंपनी पर पेनाल्टी

निगम आयुक्त ने किया बॉयो सीएनजी प्लांट का निरीक्षण, कचरे के निष्पादन की धीमी गति पर ग्रीन रिसोर्स कंपनी पर पेनाल्टी

अनमोल संदेश,भोपाल

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साइट, बायो सीएनजी एवं एनटीपीसी प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने कचरे के निष्पादन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा लैण्डफिल साइट में कचरे के निष्पादन की प्रगति संतोषजनक न होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्रीन रिसोर्स कम्पनी पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री नारायन ने आरडीएफ का परिवहन एवं विक्रय तीव्र गति से करने के भी निर्देश दिए। 

इसके अलावा बॉयो सीएनजी प्लांट का कार्य और तीव्र गति से करने तथा एनटीपीसी प्लांट के सिविल वर्क का कार्य भी शीघ्रता से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आदमपुर में लगाए गए पौधों की समुचित देखभाल करने एवं गढ्ढा गहरा कर नए पौधे लगाने के निर्देश दिए। पौधारोपण का कार्य एवं पौधों की देखभाल के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़्कर कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, उपायुक्त योगेन्द्र पटेल, अधीक्षण यंत्री सुबोध जैन, कन्सल्टेंट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Files