सिंधी जागरण का उद्घोष है कार्यक्रमों की भव्यता : सबनानी

Apr 13, 2024 - 12:45
 0  2
सिंधी जागरण का उद्घोष है कार्यक्रमों की भव्यता : सबनानी

अनमोल संदेश, भोपाल

सिंधी बाहुल्य संतनगर में चेट्रीचंड के कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सिंधी समाज के चैतीचांद महोत्सव में गुरुवार रात प्रसिद्ध सिंधी कलाकार नील तलरेजा और उनके साथियों ने यादगार प्रस्तुतियां दीं। हालांकि बेमौसम बारिश ने खलल डाला, लेकिन सिंधी समाज ने खूब इंज्वॉय किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन साधु वासवानी स्कूल ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलालजी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि सिंधी जागरण का उद्घोष पूरे मध्यप्रदेश में चेट्रीचंड पर सिंधी समाज ने किया है। राजधानी भोपाल, संतनगर और जगह-जगह चैतीचांद उत्सव मनाए गए हैं। धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सबनानी ने कहा देश का सर्वोच्च सम्मान लालकृष्ण आडवानी को मिलना सिंधी समाज को गर्व से भरने वाला है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण और अन्य ऐतिहासिक फैसले देश ले रहा है। विधायक सबनानी ने सभी को पर्व की बधाई दी। चैतीचांद महोत्सव में गायक कलाकार नील तलरेजा की टीम ने अपनी यादगार प्रस्तुतियां दीं। नील ने 'हा मां सिन्धी आयाÓ गीत से कार्यक्रमों को ऊंचाइयों के साथ शुरू किया। कार्यक्रम की शुरूआत निशा चेलानी के सिन्धी भजनों से हुई। 'रख त मुहिजे लालण ते पाई पूरीÓ गीत से हुई। 'लकी आ लकी आ दिल तोसा लगी आÓ व 'झूले झूलेलाल द मस्त कलंदरÓ पर सिंधी समाज के लोग खूब नाचे। कलाकारों की धार्मिक नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रमों को यादगार बना दिया।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow