निगमायुक्त कॉलोनियों में जमीनी स्वच्छता की करेंगे परख

अनमोल संदेश, भोपाल
निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने एवं सफाई कार्य की त्रुटियों व व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों की गलियों, मोहल्लों व मार्गों पर स्वच्छता का अवलोकन किया। उन्होंंने चौक क्षेत्र सहित पुराने शहर की अनेक सड़कों, गलियों की बेहतर व्यवस्था पर संतोष भी व्यक्त किया, वहीं अनेक क्षेत्रों में सुधार लाने, कचरा, गंदगी उठवाने, तालाबों की सफाई व पार्कों का बेहतर रखरखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाने हेतु सफाई कार्यों की त्रुटियों व उन्हें दूर करने की कार्ययोजना वीडियो सहित पीपीटी के माध्यम से मंगलवार को प्रस्तुत करें। निगम आयुक्त द्वारा आगामी सप्ताह से रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों, गलियों आदि में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त योगेन्द्र पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इन क्षेत्रों का किया भ्रमण निगम आयुक्त नारायण ने शनिवार को सुबह लिंक रोड नं. 01, पालीटेक्निक, आईटीसी पार्क, कमलापार्क, इकबाल मैदान, सदर मंजिल, फतेहगढ़, हमीदिया अस्पताल, मोतिया तालाब, मॉडल ग्राउंड, नबाव सिद्दीक हसन तालाब, मुंशी हुसैन खां तालाब, इमामी गेट, पीरगेट, लखेरापुरा, चौक बाजार, चिंतामन चौराहा, भोपाल टाकीज, बैरसिया रोड, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, छोला, नादरा बस स्टैण्ड, हनुमान गंज, रेल्वे स्टेशन, अल्पना तिराहा, यादगार-ए-शाहजहांनी, काली मंदिर, चारबत्ती चौराहा, इब्राहिमपुरा, मोती मस्जिद आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण ने कमलापार्क के सामने स्थित आईटीसी पार्क के डस्टबिनों से कचरा निकलवाने तथा पार्क का बेहतर ढंग से रखरखाव करने, इकबाल मैदान की बेहतरी आदि के लिए निर्देश दिए। , सदर मंजिल के सामने वाले क्षेत्र से कचरा, गंदगी साफ कराने, हमीदिया अस्पताल क्षेत्र की सड़कों के किनारे पड़े कचरे व गंदगी को तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्चस्तरीय बनाने हेतु समस्त सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के सफाई कार्यों की त्रुटियों एवं उन्हें दूर करने की कार्ययोजना वीडियो सहित पीपीटी के माध्यम से मंगलवार को प्रस्तुत करें।
Files
What's Your Reaction?






