कस्तूरबा में खरीदी नई डायथर्मी मशीन

Mar 24, 2024 - 15:24
 0  1
कस्तूरबा में खरीदी नई डायथर्मी मशीन

अनमोल संदेश, भेल 

बीएचईएल, भोपाल के कस्तूरबा अस्पताल के फिजिओथेरेपी विभाग में अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की सुविधाओं और उपचार व जांच के मद्देनजर कई तरह की नई मशीनें खरीदी जा रही हैं। इसी क्रम में गत दिवस नई डायथर्मी मशीन खरीदी गई है। इस मशीन का शुभारंभ अस्पताल की चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ. अल्पना तिवारी द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि इस नई डायथर्मी मशीन से कमर दर्द, सरवाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, घुटने के दर्द, फ्ऱोजन सोल्डर, जोड़ों का दर्द आदि रोगों के निदान में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसके अभी कुछ माह पहले ही फिजिओथेरेपी विभाग में कुछ नई इंटर फेरेंसियल मशीन भी लगाई गई थी। इस अवसर पर डॉ. रंजन सिन्हा, डॉ. प्रदीप सैनी, डॉ. गिरीश प्रताप, डॉ. पोरस, डॉ. अरुण एवं विभाग के सभी कर्मचारी एवं स्टाफ के लोग उपस्थित थे। भेल प्रवक्ता वीएन झा ने बताया कि कस्तूरबा अस्पताल के चिकित्सा विभाग में लगी पुरानी मशीनों को भी ठीक किया जा चुका है। इन सब मशीनों का लाभ अस्पताल के मरीजों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के उपचार हेतु सुविधाओं में विस्तार करने की लगातार कोशिश की जा रही है। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow