निगम अमले ने की अतिक्रमणों के विरूद्ध की कार्रवाई

चार पहिया,दो पहिया वाहन सहित अन्य प्रकार का सामान किया जब्त
अनमोल संदेश, भोपाल
नगर निगम द्वारा सडक़ों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगाई गई दुकाने व निर्मित किए गए छज्जे, गुमठी, फेंसिंग तथा अवैध रूप से खडे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों को हटाते हुए 10 चार पहिया वाहन, 12 दो पहिया वाहन के अलावा ठेले, गुमठी, पान पार्लर, काउंटर, पन्नी आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जब्त।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने मंगलवार को जिला प्रशासन की कार्यवाही में सहयोग करते हुए गांधी नगर क्षेत्र में अवैध रूप से निकाले गए 02 छज्जों को तोडऩे की कार्यवाही की तथा टी.टी.नगर दशहरा मैदान क्षेत्र में अवैध रूप से खडे 10 चार पहिया वाहन एवं 12 दो पहिया वाहनों को जब्त कराया। निगम के अमले ने कोलार, सर्वधर्म पुल, दानिशकुंज, महाबली पुरम, सांई विहार कालोनी, आनन्द नगर, बैरागढ़, गांधी नगर, न्यू मार्केट, पुल बोगदा, आई.एस.बी.टी. माता मंदिर, मैनिट, पी.एण्ड.टी चौराहा, लिंक रोड नंबर 01, 02, 03, नेहरू नगर, होशंगाबाद रोड, रानी कमलापति स्टेशन, नर्मदा अस्पताल, भारत टॉकीज, आजाद मार्केट, कोहेफिजा, ओल्ड कैम्पियन ग्राउंड आदि क्षेत्रों में अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से लगी दुकानों, ठेलों, फेंसिंग, गुमठी, अवैध रूप से निर्मित दीवार आदि को हटाने की कार्यवाही की और 14 ठेले, 02 गुमठियां, 03 काउंटर तथा 25 पन्नियों सहित अन्य प्रकार का सामान जब्त किया। निगम अमले ने चेतावनी भी दी कि यदि पुन: अतिक्रमण किया गया तो और अधिक कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Files
What's Your Reaction?






