साइबर फ्रॉड से बचने दी जा रही ट्रेनिंग

भोपाल : राजधानी भोपाल में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इन मामले से निपटने के लिए भोपाल के सभी थाना के प्रभारीयो को पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर क्राइम की ट्रेनिंग दी जा रही है। आज ट्रेनिंग का दूसरा सेशन था, डीसीपी क्राइम ब्रांच अखिल पटेल ट्रेनिंग देने का काम कर रहे हैं। 1 दिसंबर से भोपाल के सभी थानों से साइबर हेल्प देश की शुरुआत की जाएगी..साइबर ठगी ठगी के शिकार लोगों भटकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 5 लाख तक के फ्रॉड की शिकायत थाने में दर्ज की जाएगी.. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सभी थानों को में साइबर डेस्क बनाने की योजना बनाई है। 500 से अधिक पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। साइबर क्राइम की ओर से यह दूसरा ट्रेनिंग प्रोग्राम था एडिशनल एसपी , एसीपी, थाना प्रभारी हेड कांस्टेबल कांस्टेबल सभी प्रकार के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को ट्रेनिंग रहे है। उन्होंने कहा की हर थाने से 10 लोगों को साइबर क्राइम के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं..जिससे से साइबर क्राइम के ग्राफ में कमी आएगी।
Files
What's Your Reaction?






