शहर की प्रत्येक रोटरी एवं राजाभोज सेतु की बेहतर ढंग से सफाई एवं धुलाई सुनिश्चित करें

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर दिए निर्देश
अनमोल संदेश, भोपाल
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने प्रात:कालीन नगर भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई सहित अन्य कार्यों का अवलोकन किया और चौराहों की रोटरियों व राजाभोज सेतु की दीवारों की बेहतर ढंग से सफाई एवं धुलाई सुनिश्चित करने, जीएडी फ्लाई ओवर के आसपास साफ-सफाई कराने व अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क, जहांगीराबाद, मार्ग से बैनर/पोस्टर/पम्पलेट हटाकर बेहतर साफ-सफाई कराने, लिली टॉकीज मार्ग से पुलिस कंट्रोल रूम तक सेंट्रल वर्ज, डिवाईडर आदि की बेहतर साफ-सफाई कर इस क्षेत्र को गंदगीमुक्त बनाने तथा जहां कही भी सी.एण्ड.डी वेस्ट नजर आए तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने मंगलवार को लिंक रोड नंबर 01, 02, अरेरा हिल्स, वल्लभ भवन, विधानसभा, जेल मुख्यालय, पुलिस कंट्रोल रूम, राजभवन, पॉलीटेक्निक, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट, जी.ए.डी चौराहा, करबला रोड, शहीद गेट, गोलघर, शाहजहांनाबाद, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क, लिली टॉकीज, माता मंदिर, मैनिट चौराहा, लिंक रोड नंबर 03 आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व निगम द्वारा किए जाने वाले अन्य कार्यों व नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किया और समक्ष में तथा वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश भी दिए। निगम आयुक्त नारायन ने शहर के समस्त चौराहों की रोटरियों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई एवं धुलाई कराने, राजाभोज सेतु की दीवारों पर गुटके आदि थूककर की गई गंदगी की सफाई एवं धुलाई कराने, जी.ए.डी फ्लाई ओवर एवं उसके आसपास की साफ-सफाई कराने, फ्लाई ओवर के आसपास से अतिक्रमण हटाने तथा मिट्टी, सीएण्डडी वेस्ट तत्काल उठवाने, करबला मार्ग की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध और अधिक सख्ती से स्पॉट फाईन की कार्यवाही करें तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। निगम आयुक्त नारायन ने यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क में साफ-सफाई कराने और यहां लगे पोस्टर, बैनर, पम्पलेट आदि हटवाने, लिली टॉकीज मार्ग के डिवाईडर, सेंट्रल वर्ज की बेहतर साफ-सफाई कर इस क्षेत्र को गंदगी मुक्त बनाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने जोन क्र. 13 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई कराने मलमा आदि शीघ्रता से उठवाने के निर्देश दिए।
सीएंडडी वेस्ट के 09 प्रकरणों में 12, 700 रूपये की राशि भी वसूल की
नगर निगम द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों व वायु गुणवत्ता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी तारतम्य में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले के दलों ने मंगलवार को 668 प्रकरणों में 89 हजार 650 रूपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। निगम अमले ने सीएंडडी वेस्ट के 09 प्रकरणों में 12 हजार 700 रूपये की राशि स्पॉट फाईन/जुर्माने के रूप में वसूल की। निगम प्रषासन ने भवन निर्माताओं से अपील की है कि वह भवन निर्माण के समय ग्रीन नेट का पूरी तरह उपयोग करें और शहर के वायु गुणवत्ता में सुधार केलिए सहयोग करें अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा निरंतर सख्त कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने मंगलवार को जोन क्षेत्रों में सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री सडक़ों, सार्वजनिक स्थलों पर फैलाने वालों तथा निर्माणाधीन भवनों पर ग्रीन नेट न लगाने वालों के विरूद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की। निगम अमले ने सडक़ों पर कचरा, गंदगी फैलाने, दो डस्टबिन न रखने, कचरा पृथक-पृथक न रखने, खुले स्थानों पर मूत्र विसर्जित करने, प्रतिबंधित पालीथीन का उपयोग करने एवं सम्पत्ति विरूपण करने सहित अन्य प्रकार से साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने व शहर की सुंदरता को बिगाडने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की ।
Files
What's Your Reaction?






