साइकिल रैली से मतदाता जागरूकता

Apr 11, 2024 - 17:18
 0  1
साइकिल रैली से मतदाता जागरूकता

अनमोल संदेश, भोपाल

मतदाता जागरूकता का संदेश देने एवं मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बुधवार को राइड फॉर वोट साइकिल रैली निकाली गई।  साइकिल रैली को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋतुराज सिंह एवं एडीएम हर्शल पंचोली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अन्य अधिकारी,गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे।विठ्ठल मार्केट से प्रारंभ हुई राइड फॉर वोट साइकिल रैली शहर से होते हुए गौहर महल पर समाप्त हुई। रैली के दौरान लोकसभा निर्वाचन में भय मुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने विशेष रूप से युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और स्वीप कार्यक्रम प्रभारी ऋतुराज सिंह ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों का उद्देश्य चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करना और किसी भी प्रकार के दबाव और भय से मुक्त करना है, ताकि मतदाता बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें। मतदाताओं को निर्वाचन में आवश्यक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow