छतरपुर में स्कूटी की टक्कर से किराना व्यापारी की मौत:दुकान से बाथरूम जाने सड़क किनारे खड़े थे; स्कूटी चालक की तलाश कर रही पुलिस
छतरपुर के चंदला में सोमवार रात एक सड़क हादसे में 60 वर्षीय किराना व्यापारी की जान चली गई। मृतक की पहचान चंदला निवासी पवन जैन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया कि रात करीब 9 बजे पवन जैन अपनी दुकान से बाथरूम जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान दो अज्ञात स्कूटी सवारों ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजन घायल पवन को तुरंत चंदला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया। रास्ते में ही पवन की मौत हो गई। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेटे प्रशांत जैन ने बताया कि स्कूटी सवार टक्कर मारकर मौके से फरार हो गए। चंदला TI कमल सिंह ठाकुर ने बताया पवन जैन सड़क किनारे थे, जब अज्ञात स्कूटी ने उन्हें टक्कर मारी। मंगलवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?






