मां के साथ खेत में काम करने गई थी बेटियां , तालाब में डूबने से 2 बहनों की मौत

मां के साथ खेत में काम करने गई थी बेटियां , तालाब में डूबने से 2 बहनों की मौत

अनमोल संदेश, भोपाल

रातीबड़ इलाके में स्थित ग्राम आमला के खेत में बने तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे की है। पुलिस ने दोनों शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक राजाराज वर्मा निवासी बड़झिरी खाद बेचने का काम करते हैं। उनकी चार बेटियों में तीसरे नंबर की दीप्ति वर्मा (13) और चौथे नंबर की  तनुश्री वर्मा (9) थी। सुबह करीब 9 बजे दोनों बेटियां अपनी मां चिंता बाई के साथ ग्राम आमला में बने स्वयं के खेत में गई थीं। मां को यहां से प्याज निकालने का काम करना था। खेत में ही एक तालाब बना है। मां काम में व्यस्त हो गई इस बीच दोनों बहने नहाने के लिए तालाब में उतर गई। दोनों एक साथ कब डूब गई, मां को पता ही नहीं लगा। कुछ देर बाद मां ने बेटियों को आसपास देखा तो कहीं नहीं दिखी। आवाजें देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वह तालाब के करीब गई, तब बेटियों के शव उन्हें पानी में दिखाई दिए। उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। गांव वालों ने शव को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। दोनो बेटियां को एक साथ खोने से परिवार सदमें में है। पूरे गांव इस हादसे से गमगीन है।

Files