साधक संत दादा भाई के सानिध्य में आयोजन

Feb 23, 2024 - 12:34
 0  2
साधक संत दादा भाई के सानिध्य में आयोजन

अनमोल संदेश, भोपाल

समस्त सनातन धर्म लंबियों के जगत के कल्याण के लिए श्रवण पुरुषोत्तम मास में श्री दादा जी धूनी वाले दरबार में साधक संत दादा भाई की सानिध्य में 16 फरवरी से लेकर 22 फरवरी श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन संपन्न हुआ। सीएम हाउस के सामने स्थित दादा धोनी वाले दरबार में गुरूवार को कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारा कार्यक्रम हुआ।  16 फरवरी से नियमित रूप से  श्रीमद् भागवत कथा दोपहर 1  बजे से 5 बजे तक दादा जी दरबार हुई।  इस अवसर पर बड़ी संख्या में  सभी सनातन धर्माबलंबियों ने  पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में कथावाचक भागवत मर्मज्ञ डॉक्टर सिंह सुंदर पाराशर  के परम कृपा पात्र शिष्य पंडित सत्यानंद जी महाराज संगीत मय कथा का वाचन किया। उन्होने इस दौरान भगवाल श्रीकृष्ण के कई प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए। जिससे श्रोताओं को ज्ञान लाभ प्राप्त हुआ। कथा के अंतिम दिन विशाल भंडारे में  बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद गृहण किया। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow