मालीखेड़ी स्थित कवर्ड कैंपस में हंगामे का मामला , पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Apr 13, 2024 - 15:23
 0  1
मालीखेड़ी स्थित कवर्ड कैंपस में हंगामे का मामला , पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज

अनमोल संदेश, भोपाल

मालीखेड़ी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंग्लेक्स मकानों की कवर्ड कैंपस कॉलोनी में बीते रोज किए गए जमकर हंगामे और तोडफ़ोड़ के मामले में पुलिस ने स्थानीय वार्ड-72 के भाजपा पार्षद विकास पटेल सहित कई  लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। छोला पुलिस के मुताबिक इस मामले में पार्षद पटेल के अलावा जिन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज यिक गया है उनमें दीपक, विनोद और भूरीबाई के नाम शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ के मारपीट, जान से मारने की धमकी देना, तोडफ़ोड़, गाली-गलौच का केस दर्ज किया है। यह मामला स्थानीय रहवासी अनूप वर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। इसके अलावा नगर निगम के उपयंत्री अजय सिंह सोलंकी ने भी इस मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की है। माना जा रहा है कि इस शिकायत पर भी एक और प्रकरण दर्ज हो सकता है।   

इधर, दूसरे पक्ष की शिकायत पर कॉलोनी के कुछ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। गौरतलब है कि गुरुवार को मालीखेड़ी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सिंग्लेक्स मकानों की कवर्ड कैंपस कॉलोनी में जमकर हंगामा किया गया था। इस दौरान कैंपस के पीछे झुग्गिबस्ती में रहने वालों लोगों ने कॉलोनी के 2 गेट तोड़ दिए थे। इस दौरान कॉलोनी और बस्ती के लोगों के बीच नोंकझोंक, झुमाझटकी तक  हुई थी। बताया जाता है कि पार्षद स्थानीय मंत्री का करीबी है। 

ननि ने दो दिन पूर्व ही बंद किया था रास्ता

नगर निगम द्वारा कैम्पस के अंदर प्रवेश के दो गेट मंगलवार को बंद किए गए थे। कैम्पस के पीछे झुग्गी बस्ती के लोगों के लिए अलग से रास्ता दिया गया है। इसकी वजह है, मालीखेड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनाए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट कवर्ड कैम्पस में है। यहां कुछ लोगों को पजेशन भी दिया जा चुका है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow