धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती टेकरी मंदिर पर लगा भव्य मेला

अनमोल संदेश, गुना
शहर सहित अंचल भर में मंगलवार को अंजनी लाल, हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव की धूमधाम रही। बालाजी मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा के साथ विशेष धार्मिक अनुष्ठान सहित सुंदरकांड पाठ और प्रसादी वितरण के साथ भंडारे हुए। वहीं, जिलेभर की आस्था के केंद्र टेकरी सरकार पर मेला शुरू हो गया। वहीं, चैत्र पूर्णिमा और बालाजी महाराज के जन्मोत्सव के अवसर पर टेकरी पर होने वाली प्रात:कालीन आरती में शामिल होने आधी रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।
सुबह 4 बजे हुई मंगला आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मंदिर के मुख्य हाल के साथ सीढिय़ों तक श्रद्धालु जमे रहे। कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह और एसपी संजीव कुमार सिन्हा भी मंगला आरती में शामिल हुए एवं टेकरी सरकार की पूजा-अर्चना की। अनुमान के मुताबिक दोपहर तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेकरी सरकार के दर्शन कर लिए थे। वहीं, दोपहर होते-होते मेले में भीड़भाड़ बड़ गई। पुलिस और प्रशासन ने मेले में सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं।
भव्य शोभायात्रा निकाली
पठारी। नगर सहित अंचल में श्री हनुमान प्रकटोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरों में अखंड रामायण पाठ, संकीर्तन, अनुष्ठान, भंडारा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं, नगर में ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। इसके पश्चात प्रसादी वितरण की गई। श्री करेली धाम में श्री करेली सरकार की विशेष पूजा अर्चना की गई।
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजे मंदिर
जिले भर में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव की धूम रही। सुबह से ही श्रद्धालु प्रसाद व पूजा सामग्री लिए हनुमान जी के मंदिरों में वंदना व पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे थे। जिले के केरपानी, हनुमान डोल, टिकारी, पुलिस लाइन मंदिरों में हुए रामायण का पाठ में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। हनुमान जयंती को लेकर नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी खासा उल्लास नजर आया। नगर के टिकारी प्राचीन हनुमान मंदिरों में भक्तों ने प्रभु हनुमान की पूजा की। भक्तों ने पूरे विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए हनुमानजी की मूर्ति पर गुलाब की माला, चोला और सिंदूर लगाकर मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
Files
What's Your Reaction?






