जिसको कोई नहीं पूछता था, उसे पीएम अशोक नगर के गांवों में जनसंपर्क और जनसभाओं को किया संबोधित

अनमोल संदेश, अशोकनगर
पीएम नरेंद्र मोदी लगातार देश का विकास कर रहे हैं। केंद्र और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा जनता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। कांग्रेस के शासनकाल में जिसको कोई पूछता नहीं था, उसे पीएम मोदी पूछते हैं। भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के साथ उनके हर सुख-दुख व विपदा में साथ खड़ी रहती है। यह बात केन्द्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोक नगर जिले के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क और जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। सिंधिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा किए गए गरीब कल्याण, जन हितैषी और लाभार्थी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जिनके संबंध में सरकार सोचती नहीं, पूछती नहीं थी, भाजपा सरकार उनके कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
रिकॉर्ड 48 घंटे में
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ दलितों और आदिवासियों के कल्याण के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार कार्य कर रही है। सिंधिया ने कहा कि बीते माह मार्च में ओलावृष्टि होने से अशोक नगर जिले के 28 गांव के किसान प्रभावित हुए थे, उनकी फसलें खराब हुई थीं। ऐसे स्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर 48 घंटे के अंदर किसानों की खराब फसलों का सर्वे कराया गया और उन्हें राहत राशि भी प्राप्त हो चुकी है।
Files
What's Your Reaction?






