निर्माणाधीन डिवाइडर दे रहे हैं दुर्घटना को आमंत्रण

अनमोल संदेश, सिराली
व्यस्ततम मार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडरों का निर्माण किया जाता है जिससे कि आने और जाने वाले राहगीर वाहन चालक अपनी अपनी साइट से आना-जाना करें जिस की दुर्घटनाओं में कमी आए किंतु नगर परिषद सिराली द्वारा स्वास्थ्य केंद्र से लेकर तहसील कार्यालय तक लगभग डेढ़ किलोमीटर में डिवाइडरों का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें मापदंडों को ताक में रखकर निर्माण कराया जा रहा है।
जिसमें दोनों तरफ की कॉलोनी के रहवासियों के लिए दोनों तरफ की सडक़ का उपयोग करने के लिए कहीं पार्षद की सिफारिश तो कहीं रसूखदारों का घर देखकर डिवाइडर में गैप छोड़ा गया है जो की मापदंड पर कहीं भी खरा नहीं उतरता ऐसे में जब व्यस्ततम मार्ग पर दोनों तरफ से वाहनों की आवा जाही होगी तब डिवाइडर पार करते लोग दुर्घटना का शिकार होंगे जिसका आरोप वाहन चालकों के सर मडा जाएगा जबकि ऐसी परिस्थिति के लिए जिम्मेदार निर्माण एजेंसी नगर परिषद है जिसे मापदंडों के अनुकूल डिवाइडरों का निर्माण करना था
चौक चौराहों पर छोड़ जाता है रास्ता: अक्सर डिवाइडर निर्माण में देखा गया है कि जहां भी डिवाइडरों का निर्माण होता है वहां पढऩे वाले चौक चौराहा पर रास्ता छोड़ा जाता है जिससे कि वाहन चालकों को मालूम रहे की चौराहा होने के कारण अपने बाहन धीमी गति से चलाएं जिससे कि कहीं दुर्घटना ना हो किंतु नगर में हो रहे डिवाइडर निर्माण में छोटे-छोटे सकते रास्तों में भी डिवाइडर में गैप छोड़ा गया है वाहन चालकों का कहना है कि यह डिवाइडर में छोड़ा गया रास्ता आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगा। अभी भी समय रहते निर्माण कार्य आरंभ है और नगर परिषद को चाहिए कि गलियों में छोड़े गए रास्ते को बंद किया जाए जिससे कि आने वाले समय में कोई दुर्घटना घटित ना हो।
डिवाइडर निर्माण के संबंधित इंजीनियर को हर गली में डिवाइडर में रास्ता नहीं छोडऩा चाहिए था यह कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं।
रामनिवास खोरे, किसान संघ, सिराली
Files
What's Your Reaction?






