बिजली कंपनी कोलार फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस के लिए रहेगा शटडाउन आज नहीं होगी पानी की सप्लाई, 80 से ज्यादा इलाकों में पड़ेगा असर

शहरवासी एक तो पहले ही मेंटेनेंस के चलते बिजली कट की समस्या से पहले ही परेशान हो रहे हैं। वहीं, अब पावर कट होने के चलते शहर की जनता को एक और समस्या का सामना करना पड़ेगा। भीषण गर्मी के दिनों में अब बिजली के साथ 6 घंटे के लिए पानी सप्लाई की समस्या का भी सामना करना पड़ेगा।
दरअसल, सोमवार 13 मई को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए शहर को वाटर सप्लाई करने वाली कोलर वाटर सप्लाई से पानी को सप्लाई नहीं किया जाएगा। इसके चलते 80 से ज्यादा इलाकों में पानी की समस्या होगी।
बिजली कट होने से रुकेगी वाटर सप्लाई
शहर में बिजली कंपनी 13 मई को कोलार फिल्टर प्लांट में मेंटेनेंस के लिए शटडाउन करेंगी। इसके चलते वाटर सप्लाई प्रभावित होगी। वहीं, बिजली कटौती के लिए बिजली कंपनी ने नगर निगम को इसकी जानकारी दे दी है। मेंटेनेंस काम के चलते जहां लोग गर्मी से परेशान होंगे। वहीं, अब पानी की समस्या को भी झेलना पड़ेगा।
ये इलाके प्रभावित होंगे
वाटर सप्लाई के प्रभावित होने की जानकारी देते हुए नगर निगम ने बताया कि सोमवार को बरखेड़ीकलां, डीआरपी लाइन, शिवाजी नगर, तुलसी नगर, ई-6 अरेरा कॉलोनी, जनता क्वार्टर, बैंक कॉलोनी, नुपूरकुंज, पारस सिटी। ई-7 अरेरा कॉलोनी, अंसल प्रधान में सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके साथ ही दानापानी, फाच्र्यून शालीमार, आरिफ नगर, निशातपुरा, हमीदिया रोड, छावनी, पटेल नगर, संगम टॉकिज, गुरबख्श तलैया, बाल विहार, शांति नगर, इब्राहिमगंज, कबाडख़ाना, चौकसे नगर, रंभा नगर, काजी कैम्प, इब्राहिमपुरा, मारवाड़ी रोड, कोतवाली रोड, मंगलवारा, इतवारा, इस्लामपुरा, कंजरपुरा, बुधवारा, नूर महल रोड, चौकी इमामबाड़ा जैसे इलाकों में वाटर सप्लाई नहीं होगी |
Files
What's Your Reaction?






