आरकेएमपी पर चल रहा पुनर्निर्माण का काम, 5 न.प्लेटफार्म पर 22 की जगह 24 कोच की ट्रेन हो सकेंगी खड़ी

आरकेएमपी पर चल रहा पुनर्निर्माण का काम, 5 न.प्लेटफार्म पर 22 की जगह 24 कोच की ट्रेन हो सकेंगी खड़ी

अनमोल संदेश, भोपाल

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर पांच को और बढ़ाया जा रहा है। अभी तक प्लेटफार्म पांच पर 22 कोच वाली ट्रेन ही आ रही थी, जिसके बढऩे से 24 से 26 कोच वाली ट्रेनें को भी ठहराव शुरू हो जाएगा। प्लेटफार्म लगभग 530 मीटर लंबे हैं, जो बढक़र 650 मीटर किया जाएगा। इससे राजधानी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेन ठहराव ले सकेंगी।

आरकेएमपी में गोवा-तमिलनाडु, केरल समेत दो राजधानी एक्सप्रेस को यहां हाल्ट देने की तैयारी चल रही है। इसके तहत प्लेटफार्म नंबर-चार व पांच की लंबाई 120 मीटर तक बढ़ाई जाएगी। वर्तमान में यह दोनों ही प्लेटफार्म करीब 530 मीटर लंबे है, जिस पर अधिकतम 22 कोच की ट्रेन आ सकती है। इन प्लेटफार्म से पुणे-मुंबई के लिए वंदे भारत शुरू होने की संभावना है। आरकेएमपी स्टेशन के प्लेटफार्म दो और तीन की लंबाई 625 मीटर है। जबकि प्लेटफार्म एक की लंबाई 700 मीटर है। इन प्लेटफार्म पर 26 कोच वाली ट्रेनों को ठहराव दिया जाता है। प्लेटफार्म चार और पांच बनने के बाद इस पर भी 26 कोच की ट्रेन ठहराव ले सकेंगे।


Files