बैरसिया में तीन दिवसीय गरबा महोत्सव हुआ संपन्न

बैरसिया : बैरसिया के मानस भवन में आर्यवर्त तरुणोदय सेवा समिति द्वारा तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में धार्मिक भजनों एवं सांस्कृतिक गीतों में कई प्रतिभागियों ने गरबा किया।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने बताया कि पूर्वजों द्वारा जो हमे संस्कृति परंपराएं दी गई है।हम उनको कार्यक्रमों के माध्यम से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।कार्यक्रम में पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़,नगरपालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़ एवं समाजसेवी दीपक दुबे राधेश्याम सोमानी सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।