इंदौर परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बदमाशों के पास मादक पदार्थ बरामद किया है।

Nov 10, 2023 - 11:49
 0  1
इंदौर परदेशीपुरा थाना पुलिस ने बदमाशों के पास मादक पदार्थ बरामद किया है।

इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थ के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां परदेशीपुरा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से मादक पदार्थ बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों की दोस्ती जेल में ही हुई थी। जिसके बाद से दोनों मादक पदार्थ की तस्करी करने लगे थे।

इंदौर परदेशीपुरा पुलिस द्वारा राहुल ठाकुर और यश कश्यप नामक दो बदमाशों को पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों की मुलाकात लॉकडाउन के समय में हुई थी। इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी है कि राहुल ठाकुर मादक पदार्थ का डीलर है। जबकि यश कश्यप खुद मादक पदार्थ का सेवन करता था और बेचता था। साथ में यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों के द्वारा मादक पदार्थ को दूसरे राज्यों से लाकर पूरे शहर में बेचा जाता था। फिलहाल आरोपियों के पास से मादक पदार्थ को जब्त कर लिया गया है। जिसकी कुल कीमत 64 हजार रुपए बताई जा रही है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow