मंत्रालय के चौथी मंजिल के एसी में हुआ ब्लास्ट, लगी आग
अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल में मंत्रालय (वल्लभ भवन) की चौथी मंजिल पर मंगलवार को फिर आग लग गई। एयर कंडिशनर में ब्लास्ट के आग लगी थी। जिसे तुरंत काबू में पा लिया गया। जिस समय यह आग लगी, तब सीएम डॉ. मोहन यादव मंत्रालय में ही थे और मीटिंग ले रहे थे। कई मंत्री भी यहां मौजूद थे। आग बुझने से सभी ने राहत की सांस ली।
आग लगने के बाद मंत्रालय में हड़कंप की स्थिति बन गई और कर्मचारी रूम से बाहर निकल आए। बताया जाता है कि मेंटेनेंस के दौरान ही तेज आवाज के साथ आग लगी थी। तुरंत कर्मचारी आग बुझाने के संसाधन लेकर दौड़े और आग बुझाने लगे। कुछ ही देर में एसी में लगी आग बुझा ली गई। इसके बाद अधिकारी-कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आईएएस शैलबाला मार्टिन के सामने वाले कक्ष में यह आग लगी थी। आग बुझाने के बाद पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव डीपी आहुजा ने निरीक्षण भी किया।
आग लगने की सूचना पर बनी हड़कंप की स्थिति
मंत्रालय में आग लगने की खबर मिलते ही कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। लोग कमरों से बाहर निकल आए। गनीमत रही कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। वरना, बड़ा हादसा हो सकता था।
वल्लभ भवन में मार्च में लग चुकी है भीषण आग
इससे पहले मार्च में मंत्रालय (वल्लभ भवन) की पुरानी बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर भीषण आग लगी थी। हवा के कारण आग फैल कर चौथे और तीसरे माले तक पहुंच गई थी, जो ्र4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू में आ पाई थी। इस मामले की जांच के लिए सरकार ने 7 सदस्यीय कमेटी भी बनाई थी। आग पर 100 से ज्यादा दमकल के वाहनों ने काबू पाया था। सेना के जवानों ने बिल्डिंग पर चढ़कर आग बुझाई थी। रेस्क्यू के दौरान स्ष्ठक्रस्न के एक जवान की आंख में चोट लग गई थी। वहीं, चार कर्मचारी फंस गए थे।
Files
What's Your Reaction?






