तेज हवा, गरज-चमक के साथ बारिश, ओले भी गिरे

शहर में बीते तीन दिन से बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसा ही मौसम अभी दो दिनों तक बना रहेगा। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम बदला रहेगा। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में सिस्टम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा। जिसमें जिले- जबलपुर, रीवा आदि शामिल है। वहीं, पश्चिमी हिस्से में असर कम रहेगा। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में बारिश हो सकती है।
Files
What's Your Reaction?






