सिंधी लोक कलाकारों, शिल्पियों को प्रोत्साहित करें : कोडवानी
Encourage Sindhi folk artists and craftsmen: Kodwani
अनमोल संदेश, भोपाल
अखिल भारत सिंधी बोली साहित्य सभा,नई दिल्ली का वार्षिक समारोह इंदौर में आयोजित किया गया, जिसमें साहित्य, चित्रकला मूर्ति शिल्प, संगीत, शास्त्रीय नृत्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली सिंधी भाषी विभूतियों को सम्मानित किया गया। सांसद शंकर लालवानी और क्रिकेटर नरेंद्र हिरवानी सहित अन्य अतिथियों ने सिंधी हस्तियों को सम्मानित किया।
सांसद लालवानी व अन्य अतिथियों ने कहा कि राष्ट्रभाषा के साथ ही प्रत्येक नागरिक के द्वारा मातृभाषा का सम्मान आवश्यक है। किशोर कोडवानी ने स्वागत भाषण में कहा कि आज मंचीय कार्यक्रमों से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि सिंधी बहुल नगरों और बस्तियों में लुप्त हो रही पारंपरिक सिंधी वस्त्र कसीदाकारी हुरमुचो, अन्य तरह के हस्तशिल्प से जुड़े शिल्पियों, दुर्लभ रागों का गायन और वादन करने वाले गायकों, संगीतकारों, लोक कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाए।
हास्य नाटक मोबाइल की मार का मंचन
कार्यक्रम में सिंधी लोक कथा गायन शैली भगत के आर्टिस्ट लवि कमल भगत ,अजमेर की प्रस्तुति के साथ ही सिंधी भाषा में हास्य नाटक मोबाइल की मार का मंचन इंदौर के नमोश तलरेजा और विनीता मोटलानी ड्रामा टीम ने किया। दिल्ली से आई काव्य और प्रेरणा नावानी ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। संचालन अशोक मनवाणी ने किया।
पुस्तकों का विमोचन
समारोह में तारा लालवानी अमर गोपलानी, इंदौर भोजराज खेमानी क्रांति, मुंबई डॉ जेठो लालवानी , अहमदाबाद की पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक किशोर कोडवानी ने इंदौर आए कलाकार परमानंद प्यासी व सभी आंगतुकों का आभार व्यक्त किया।
इन्हें दिए गए अवार्ड
साहित्य अवार्ड: प्रो अर्जुन चावला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश),
भाषा संवर्धन अवार्ड: रश्मि रामानी इंदौर, मूर्ति कला और चित्रकला अवार्ड महेंद्र कोडवानी, इंदौर,
सिंधी सोशल मीडिया अवार्ड: अशोक छाबडिय़ा, भोपाल,
नृत्य कला अवार्ड: प्रेरणा और काव्या नावानी, नई दिल्ली ,
फनकार अवार्ड: लवि कमल भगत, अजमेर (राजस्थान),
अदीब अवार्ड: फिल्म और नाटक लेखक मुरलीधर बलवानी ,भोपाल
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में सिंधी साहित्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू जयसिंघानी एजुकेशनल चेयरमैन डॉ जेठो लालवानी, यूथ चेयरमैन अशोक मनवाणी, धीरज नावानी, कैलाश बालानी उपाध्यक्ष नई दिल्ली गुजरात स्टेट सेक्रेटरी ऋतु भाटिया, सेक्रेटरी ,सभा के राष्ट्रीय सचिव नई दिल्ली हरीश लालवानी भी उपस्थित थे।
Files
What's Your Reaction?






