वर्षों बाद जर्जर सड़क से लोगों को मिलेगी निजात

अनमोल संदेश, शहडोल
सड़कें गांव की हों या शहर की, हमेशा से ही विकास के पैमाने को नापने में सड़कों की भूमिका अहम भूमिका रहती है। यदि सड़के जर्जर हो तो आम जनजीवन के साथ-साथ क्षेत्र में विकास की गति भी धीमी रह जाती है। वार्ड नं. 29, एफसीआई गोदाम के सामने से बीज गोदाम होते हुए गोरतरा के लिए जाने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में थी। लगभग एक दशक से इस क्षेत्र के निवासी जर्जर सड़क का दंश झेल रहे थे। बारिश के दिनों में यह समस्या और भी अधिक बढ़ जाती थी, सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो गए थे, इस सड़क से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं होता था। स्कूल जाने वाले बच्चे हों या उपचार के लिए जाने वाले बुजुर्ग एवं महिलाओं सहित अन्य सभी को इस जर्जर सड़क के कारण काफी परेशानी होती थी। बरसात के मौसम में कीचड़ एवं गड्ढ़ों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं और सूखे मौसम में धूल के गुबार से लोग परेशान थे। बच्चे और बुजुर्गों को श्वास की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा था।
एफसीआई गोदाम से लेकर गोरतरा स्कूल तक आने वाली यह सड़क काफी समय से जर्जर थी, पूर्व में यह सड़क सिंगल पट्टी की हुआ करती थी, जिसका चैड़ीकरण कराते हुए नवीन डामरयुक्त सड़क तैयार कराई जा रही है। इस कार्य के लिए मैं शहडोल सांसद एवं तत्कालीन विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।
-शक्ति लक्षकार,
पार्षद, वार्ड नंबर 29, शहडोल
Files
What's Your Reaction?






