किन्नरों की गुरु हाजी सुरैया को ‘द बेस्ट मदर ऑफ भोपाल’ के सम्मान से किया सम्मानित

अनमोल संदेश, भोपाल
आज जहां समाज में किन्नरों को अलग दृष्टि से देखा जाता है, वहां पर पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट से सुशील कुमार जैन, रमेश जैन मोना ऑप्टिकल एवं मंगलवारा थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी की उपस्थिति में सुशील जैन ने किन्नरों की गुरु को ‘द बेस्ट मदर ऑफ भोपाल’ के सम्मान से सम्मानित किया।
इस दौरान रमेश जैन मोना ऑप्टिकल द्वारा साड़ी भेट की गई। इस अवसर पर जैन ने कहा, खुद मां नहीं बन सकती, लेकिन उन्होंने ममता की जो मिसाल कायम की वो समाज के लिए उदाहरण और प्रेरणा बन गईं। हम यहां बात कर रहे हैं भोपाल में किन्नरों की गुरु हाजी सुरैया नायक की। सुरैया ने एक-दो नहीं बल्कि पांच मासूमों को उस समय गोद लिया, जब समाज इन्हें अपनाने को तैयार न था। सुरैया ने ऐसे समय आगे आकर न केवल इन नैनिहालों को अपनाया, बल्कि परवरिश कर उनका जीवन भी संवारने में जुटी हैं। सुरैया के इन बच्चों को जब भी कोई अनाथ कहता.. तो वे तपाक से जवाब देतीं मैं हूं उनकी मां। सुरैया की शिष्या संजना एमपी की पहली सरकारी नौकरी पाने वाली ट्रांसजेंडर हैं। फिलहाल वे सोशल एक्टिविस्ट के तौर पर समाज सेवा से जुड़ी हैं ।