सरकार आधारित व्यवस्थाओं पर हर बच्चे का अधिकार : सीएम डॉ. मोहन यादव

भोपाल : जिस तरह मिठाई की दुकान पर खड़े होकर तरह तरह की मिठाइयां। खाने के बाद इसके आनंद का वर्णन संभव नहीं है, वैसे ही हालत बच्चों से मिलकर, उनसे बात कर और उनके विचार सुनकर बनते हैं। इन क्षणों को सिर्फ महसूस किया जा सकता है, शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में आयोजित लैपटॉप राशि अंतरण कार्यक्रम के दौरान यह बात कहीं। उन्होंने कुछ बच्चों से बात करते हुए उनके विचार जाने और उनको प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह, श्री चैतन्य काश्यप, श्री विश्वास सारंग, श्रीमती कृष्ण गौर, विधायक रामेश्वर शर्मा, महापौर मालती राय आदि भी मौजूद थे।
बात, मुलाकात, विचारों का आदान प्रदान
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मेघावी बच्चों के बीच बेहद सहज, सरल और सुलभ दिखाई दिए। उन्होंने लैपटॉप पाने वाले कुछ बच्चों को मंच पर बुलाकर बात की। इस दौरान बच्चों ने खुलकर अपने मन की बातें कहीं। सेल्फी से लेकर ग्रुप फोटो की जिद भी सीएम से कर डाली। एक स्टूडेंट ने यह भी कह दिया कि मैंने पिछले कार्यक्रम में जो कहा था, आपने उस पर ध्यान ही नहीं दिया। इस पर सीएम ने ठहाका भी लगाया और बाद में अपनी बात में इसका उल्लेख भी किया। इस दौरान मंच पर गीता लोधी, जयंत यादव, अलीहा नाज, पुष्पेंद्र राजपूत, प्रशांत राजपूत, मोनिका साहू, ज्योति, आदित्य गौर आदि से सीएम ने बात की। उनके परिवार की जानकारी ली। भविष्य में क्या करेंगे, इस पर भी चर्चा की।
यह बोले सीएम
* बोलने का नहीं, सिर्फ मिलने, सुनने और महसूस करने का कार्यक्रम है यह
* इस आनंद को शब्द सीमा में बांधना मुश्किल
* कई प्रश्नों के जवाब हमेशा अनुत्तरित रहते हैं
* सरकार आधारित व्यवस्थाओं पर कमजोर से कमजोर हर वर्ग के बच्चे का अधिकार है
* लैपटॉप, स्कूटी, स्कॉलरशिप या अन्य सहायता देने का उद्देश्य भविष्य की नींव मजबूत करना है
* दुनियाभर में 200 से ज्यादा देश, सबसे बड़े लोकतंत्र वाला हमारा भारत सबसे अलग और उत्कृष्ठ
* मेघावी होना अलग बात है, लेकिन देशभक्त होना जरूरी
* सीएम ने अपने उद्बोधन में मातापिता के प्रेम, मिठाई दुकान, भगवान श्रीराम से लेकर सुभाषचंद्र बोस और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों का जिक्र किया। सीएम ने इजरायल की तकनीकी उपलब्धि का भी जिक्र किया।