पूर्व पाक पीएम इमरान का बयान, 1971 जैसे होने वाले हैं पाकिस्तान के दो टुकड़े

Apr 12, 2024 - 12:43
 0  0
पूर्व पाक पीएम इमरान का बयान,  1971 जैसे होने वाले हैं पाकिस्तान के दो टुकड़े

एजेंसी, इस्लामाबाद

पाकिस्तान बर्बादी की कगार पर खड़ा है। पाकिस्तान का हाल वर्ष 1971 जैसा होने वाला है, जब भारत ने उसके 2 टुकड़े कर दिए थे। यानि एक बार फिर पाकिस्तान 2 टुकड़ों में बंट सकता है। यह आशंका पाकिस्तान के  पूर्व पीएम इमरान खान जताई है। पाकिस्तान ने देश के हालिया राजनीतिक घटनाक्रम और 1971 की ढाका त्रासदी की परिस्थितियों के बीच तुलना की और आगाह किया कि नकदी संकट से जूझ रहे देश में मौजूदा हालात के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था ठप पड़ सकती है। केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने खान का संदेश मीडिया को सुनाया। समाचार पत्र 'डॉनÓ ने अपनी एक खबर में बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष खान ने रावलपिंडी की अदियाला जेल से एक संदेश में मौजूदा सरकार को याद दिलाया कि ''देश और संस्थान स्थिर अर्थव्यवस्था के बिना नहीं बच सकते।ÓÓ पीटीआई के केंद्रीय सूचना सचिव रऊफ हसन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खान का संदेश मीडिया को सुनाया। पार्टी की कानूनी टीम ने बुधवार को जेल में 71 वर्षीय नेता से मुलाकात की थी। बैरिस्टर रज़ा ने मीडिया को बताया कि खान अपने निश्चय में दृढ़ लेकिन देश और जनता के प्रति चिंतित नजर आए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow