गोरखपुर: MPSP के 92वें संस्थापक सप्ताह समारोह का भव्य शुभारंभ, CM योगी ने रवाना किया अखंड ज्योति रथ

गोरखपुर। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92वें संस्थापक समारोह की शुरुआत बुधवार सुबह से हो गई है। सात दिन तक चलने वाले इस आयोजन का उद्धाटन कार्यक्रम महाराणा प्रताप इंटर कालेज में हुआ। समापन भी इसी मैदान पर 10 दिसंबर को होगा।
शुभारंभ व समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा परिषद के संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर रहे। वहीं समापन कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री के साथ नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी आमंत्रित हैं।
बुधवार सुबह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 92 वें संस्थापक समारोह के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर से अखंड ज्योति रथ को मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ रवाना किया।
Files
What's Your Reaction?






