राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

भोपाल : राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि 15 अगस्त को भारत गौरवशाली आजादी के 77 वर्ष पूरे कर रहा है। हमारी आजादी की लड़ाई लंबी और कठिन थी। इसमें असंख्य बहादुर लोगों ने अपना बलिदान दिया। स्वतंत्रता दिवस उन समस्त महापुरुषों और बलिदानियों को नमन करने का सुअवसर है। उन असंख्य सेनानियों जिन्होंने अपने-अपने तरीकों से भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने में योगदान दिया है। हमें उन सेनानियों के राष्ट्र के लिए त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने युवा पीढ़ी का आहवान किया कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत बनाने में राष्ट्र प्रथम के भाव और भावनाओं के साथ अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करें। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू किए गए,‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
Files
What's Your Reaction?






