हर हर शंकर, घर-घर शंकर शिव संकीर्तन होगा

भोले के दरबार की बैठक में लिया गया निर्णय
अनमोल संदेश, संतनगर
पूर्ण ज्योति सेवा संस्था के तत्वाधान में भोले के दरबार द्वारा घर-घर में शिव नाम का संकीर्तन धुनी लगाई जाएगी। शिव संकीर्तन के बाद शिव महापुराण कथा वाचक मुकेश जी के प्रवचन होंगे समस्याओं के समाधान के लिए दरबार लगेगा।
मुकेशजी ने बताया कि संकीर्तन सेवा नि:शुल्क होगी। जिस किसी को भी अपने घर में शिव नाम संकीर्तन करवाना हो वह भोले के दरबार में संपर्क करके इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। घर-घर संकीर्तन की शुरूआत के लिए भोले के दरबार में बैठक हुई, जिसमें से दरबार के सेवाधारी हीरो इसरानी, महेश खटवानी, नानक ददलानी, माधव घनश्यानी, प्रवीण होतवानी, अशोक तनवानी, प्रभु दास मूलचंदानी, साहित्यकार राकेश तुलसानी राजू रामानी प्रकाश मीणा शमी गंगवानी पूर्व पार्षद संध्या प्रधान, सिंधी महिला पंचायत अध्यक्ष किरण वाधवानी, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष भारती मूलचंदानी, सीमा लालवानी, ज्योति पवार, भारती गुप्ता, आभा शर्मा, भावना उदासी, सुषमा कटेजा उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






