सिंधी प्रीमियर लीग सीजन 7 की तैयारियों को लेकर चर्चा बाबे अली स्टेडियम में 19 मई से शुरू होगा नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट

अनमोल संदेश, भोपाल
सिंधु सेना भोपाल द्वारा भोपाल ईदगाह हिल्स स्थित बाबे अली स्टेडियम में 7वीं बार नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट सिंधी प्रीमियर लीग सीजन-7, 19 मई से 26 मई तक आयोजित होगा।
हर दिन शाम 7 बजे से मैच होगा। टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट में लीग मैच होंगे, जिसमें प्रथम पुरस्कार 51000 रुपए एवं ट्रॉफी, द्विृतीय पुरस्कार 21000 रुपए एवं ट्रॉफी, हर मैच के मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी, बेस्ट बोलर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट की तैयारी के लिए टीमों के कप्तान ने बैठक कर टूर्नामेंट को भव्य बनाने के लिए चर्चा की। इस अवसर पर सिंधु सेना अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने बताया, टूर्नामेंट में पारिवारिक वातावरण, फैमिली जोन, फूड स्टॉल,भव्य राम मंदिर की सेल्फी पॉइंट, रंगबिरंगी आतिशबाजी के साथ खेलने वाले खिलाडिय़ों के साथ देखने वाले दर्शकों को ढेरो इनाम दिए जाएगा। इस अवसर पर विकास वाधवानी, अनिल ठारवानी, यशपाल तनवानी ने बताया टूर्नामेंट का यह सातवां वर्ष है। टूर्नामेंट स्व. खुशहालदास हरपलानी की स्मृति में आयोजित किया जा रहा।
Files
What's Your Reaction?






