नाबालिग भाई और दोस्तों से कराई वारदात, 5 गिरफ्तार

अनमोल संदेश, भोपाल
महिला डॉक्टर के घर हथियारबंद बदमाशों द्वारा डाली गई डकैती की वारदात को भोपाली पुलिस ने चंद घंटो में ही सुलझा लिया। इस मामले में घर के नौकर ने अपने नाबालिग भाई और दोस्तों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। मामले में खास बात यह है कि उसने खुद को उनसे पिटवाया ताकि किसी को उसके शामिल होने की शंका दूर दूर तक न हो। बावजूद उसकी यह तरकीब काम नहीं आई और पुलिस के सामने उसने अपराध कबूल कर लिया। लिहाजा पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया। सोमवार की रात 12 बजे डॉ अंशुल सिंह निवासी बी -234 शाहपुरा बी सेक्टर के यहां से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उनके घर मे 5-6 अज्ञात हमलावरो द्वारा उनके घर मे घुसकर उनके नौकरो को बंधक बना कर लूट डकैती की बारदात की है। 40 मिनिट में बदमाश 50 लाख नगदी , डायमंड सेट और जेवरात ले भागे। सूचना के आधार पर बदमाशों को पकडऩे पांच टीमें गठित की गई।
भोपाल जिले मे शहर से बाहर जाने वाले समस्त मार्गो पर नाकाबंदी कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। डकैती का प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई। वहीं पुलिस आयुक्त द्वारा तत्काल डकैती की घटना के आरोपियो पर 30,000 इनाम का इनाम घोषित किया गया।
Files
What's Your Reaction?






